हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर है। अब काशी विश्वनाथ और अवध असम एक्सप्रेस का संचालन निरस्त नहीं होगा। इससे पहले रेलवे ने 1 दिसंबर से 29 फरवरी 2025 तक ट्रेन को निरस्त करने का फैसला लिया था। दोनों ही ट्रेनों का सीमित फेरों में संचालन किया जाएगा जिससे यात्रियों को परेशानी नहीं होगी।
कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की वजह से ट्रेनों के सुरक्षित और समय से संचालन करने के लिए रेलवे द्वारा प्रत्येक वर्ष 1 दिसंबर से 29 फरवरी तक अनेक ट्रेनों का संचालन निरस्त कर दिया जाता है। इस बार अवध असम और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को तीन माह के लिए निरस्त करने का फैसला लिया गया था लेकिन यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर ट्रेन का संचालन निरस्त नहीं किया गया है बल्कि दोनों ट्रेनों का संचालन सीमित फेरों में किया जाएगा।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214