उपभोक्ता को मिलेगी सस्ती बिजली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उत्तर प्रदेश सरकार ने बिजली उपभोक्ता को 25 प्रतिशत तक सस्ती बिजली देने की ठान ली है, बशर्त है कि उपभोक्ता पीक आवर में बिजली का उपयोग न करें।सौर ऊर्जा उत्पादन में वृद्धि के साथ स्मार्ट प्रीपेड मीटर घरों में लग जाने के बाद बिजली महकमा कमा उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली देने की स्थिति में होगा। बिजली कंपनियों को सबसे अधिक नुकसान पीक आवर यानी शाम छह से रात 10 बजे के बीच महंगी बिजली खरीदने से होता है। उपभोक्ताओं के बीच अभियान चलेगा कि वह पीक आवर के समय का अधिकाधिक काम उससे पहले और उसके बाद में निपटाएं। ऐसा होने पर बिजली कंपनियां सस्ती बिजली देने की स्थिति में आ सकेंगी।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सस्ती बिजली देने की दिशा में काम करने का निर्देश मिलने के बाद से इस दिशा में लगातार कई कदम उठाए जा रहे हैं। बिजली महकमे के एक शीर्ष पदस्थ अधिकारी ‘का कहना है कि इस समय हमें दिन के समय सोलर से उत्पन्न सस्ती बिजली 2.50 से 3.00 रुपये प्रति यूनिट की दर से मिल जाती है। यदि प्रदेश के उपभोक्ता अधिक बिजली खपत वाले अपने अधिकांश काम दिन के समय निपटाने लगें तो सस्ती बिजली देना आसान हो जाएगा। प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं के परिसर में स्मार्ट मीटर लग जाने के बाद बिजली की मांग व खपत के आंकड़ें हर समय उपलब्ध होने लगेंगे। जिससे बिजली खपत का प्रबंधन आसान हो जाएगा। ऊर्जा विभाग के अपर मुख्य सचिव नरेंद्र भूषण के मुताबिक, पीक आवर के समय पावर एक्सचेंज से बहुत महंगी बिजली खरीद कर सप्लाई करनी पड़ती है।
ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181