
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्यू शिवगढ़ी निवासी दो सगे भाइयों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है जिन पर आरोप है कि उन्होंने पड़ोसी पर लोहे के पंच से हमला किया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
न्यू शिवगढ़ी निवासी जमील ने बताया कि 14 नवंबर को उसका छह साल का बेटा फरहान अपनी दुकान के बाहर खेल रहा था। पड़ोस में रहने वाले अमन व शादाब ने डांटते हुए उसकी पिटाई कर दी। जब फरहान की पिटाई का परिजनों ने विरोध किया तो आरोपी आग बबूला हो गए और उन्होंने लोहे के पंच व बेल्ट से हमला कर दिया। आरोपियों ने घर में घुसकर जमील की पत्नी व पुत्री के साथ भी गाली गलौज कर घर में जमकर तोड़फोड़ की जिसके बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ेः जेई की शह पर अवैध कॉलोनी में तेजी से अवैध निर्माण, पढ़ें विशेष रिपोर्ट
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
























