पिलखुवा व्यवसायी ने किया नेत्रदान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हैंडलूम नगरी पिलखुवा के व्यवसायी लाला त्रिलोक चंद गर्ग ने नेत्रदान करके अन्य के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। अब लाला त्रिलोक चंद गर्ग के नेत्रों से अन्य किसी को अंधेरे से उजाला मिलेगा।
मोहल्ला मठमलियान निवासी 93 वर्षीय त्रिलोक चंद गर्ग व्यापरी थे। त्रिलोक चंद काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। शुक्रवार की रात को त्रिलोक चंद गर्ग ने अपने निवासी पर अंतिम, सांस ली। त्रिलोक चंद के चार पुत्र थे। जिनमें दो पुत्रों की काफी समय पूर्व मौत हो गई थी। जिसके बाद दो पुत्र और चार पोतों के साथ रहते थे।
लाला त्रिलोक चंद गर्ग ने पुत्रों और पोतों से नेंत्र दान करने की अंतिम इच्छा जाहिर की थी। मौत के बाद पुत्रों ने मेरठ के नेत्र बैंक को नेत्र दान किए है। पौते अभिषेक गर्ग ने बताया कि दादा धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे।
JMS WORLD SCHOOL : ADMISSION OPEN || 9359844808 || NH-9, HAPUR BYPASS, HAPUR