हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बकाएदारों से बकाए की वसूली के लिए पिलखुवा नगर पालिका परिषद अब 50,000 से अधिक के बकाएदारों के नाम सार्वजनिक करेगी। इसके लिए नगर पालिका ने बाकायदारों की सूची बनाने का काम शुरू कर दिया है। बकाएदारों को कर्मचारी कई बार फोन कर चुके हैं और नोटिस भी दे चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी बकायदारों पर कोई फर्क नहीं पड़ रहा। अब नगर पालिका 50,000 से अधिक के बकाएदारों के नाम सार्वजनिक करने की तैयारी में है। बकाएरों के नाम को कार्यालय के सूचना बोर्ड पर चस्पा किया जाएगा। 35 उपभोक्ताओं पर 50,000 से अधिक का टैक्स बकाया है।
हापुड़ के रामलीला गेट के पास खुल गया है Dr Lal Pathlabs || Authorised Collection Centre: 7668777545