गढ-गंगा मेला शांतिपूर्वक, हर्षोल्लास के साथ सफल सम्पन्न कराने पर डीएम ने सभी का किया धन्यवाद

0
2931








गढ-गंगा मेला शांतिपूर्वक, हर्षोल्लास के साथ सफल सम्पन्न कराने पर डीएम ने सभी का किया धन्यवाद
हापुड़,सूवि(ehapurnews.com):गढ़ गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेला—2024 के भव्य एवं सफलतापूर्ण सम्पन्न होने पर जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने पतित पावनी मां गंगा के चरणों में वन्दना करते हुए कहा कि वह गढ़ गंगा कार्तिक पूर्णिमा मेला—2024 को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने पर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग, जिला पंचायती राज विभाग, विघुत विभाग, नगर पालिका, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल विभाग, राजनेताओं, उच्चाधिकारियों, मीडिया बंधुओं, कलाकारों, समाजसेवियों, जनपदवासियों, श्रद्धालुओ, दर्शकों, मेला प्रबधकों सहित अन्य सभी सहयोगकर्ताओं का हृदय की गहराईयों से आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद प्रेषित करती हूं।
जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने कहा कि मुझे आशा है कि जिस प्रकार आप सभी विभागों, जनपदवासियों सहित अन्य सभी ने गंगा मेला का कार्यक्रम भव्य, शांतिपूर्वक, हर्षोल्लास के साथ सफल सम्पन्न कराया है, ठीक उसी प्रकार आप लोगों का सहयोग हमें अन्य सभी कार्यक्रमों एवं सरकार की मंशारूपी जनहित, जनकल्याण की योजनाओं को शत—प्रतिशत पूर्ण करने में भी मिलता रहे।

आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here