प्लाटिंग बेच कब्जा करने पर मांगी रंगदारी, प्रॉपर्टी डीलरों समेत चार पर मुकदमा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना धौलाना पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दो प्रॉपर्टी डिलरों समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इस दौरान पुलिस ने यूनुस मुल्लाजी और अलाउद्दीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुछ वर्ष पहले मसूरी गुलावठी रोड पर बिहार के प्रॉपर्टी डीलर ने प्लाटिंग का कार्य किया था जिसकी बिक्री के लिए धौलाना के यूनुस मुल्लाजी और अलाउद्दीन को अधिकृत किया था। मुजफ्फरनगर की रहने वाली मल्लिका रानी ने आर. एंक्लेव में 25 वर्ग गज का प्लॉट खरीदा था। बैनामा करने के बाद जब पीड़िता प्लॉट पर कब्जा लेने आई तो यूनुस और अलाउद्दीन ने मिलकर पीड़िता को प्लॉट पर कब्जा नहीं करने दिया और रंगदारी मांगी।
13 दिन बाद पीड़िता जब प्लॉट बनवाने के लिए 16 सितंबर को पहुंची तो अलाउद्दीन ने डंडा दिखाया और हमला करने के लिए पीछे दौड़ा। वहीं विरोध पर गाली-गलौज की। यूनुस पर तमंचे से फायर करने का आरोप है। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए जिन्हें देखकर आरोपी मौके से भागने में कामयाब रहे। पीड़िता ne न्याय के लिए न्यायालय से गुहार लगाई। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए कोर्ट के आदेश पर प्रॉपर्टी डीलर समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851