
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव में युवक का शव कमरे में फंदे से लटका मिला जिसे देखकर परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है।
बहादुरगढ़ के एक गांव में एक युवक ने फंदे से लटक कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। परिजनों की नजर जब शव पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। बता दें कि मृतक दो बच्चों का पिता था जो मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण कर रहा था जो मानसिक तनाव में था जिसने खाना खाने के बाद बुधवार की रात किसी समय आत्महत्या कर ली। गुरुवार को परिजनों ने जाग होने पर युवक का शव देखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
ब्रेनवेव्स इंटरनेशनल स्कूल लेकर आया है हापुड़ की पहली प्रोफेशनल फुटबॉल अकादमी: 8791258181


























