हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के एक मोबाइल विक्रेता पर जानलेवा हमला करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में हापुड़ के मोहल्ला रामगढ़ी के दीपांशु को दिल्ली रोड से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
आपको बता दें कि 2 नवंबर की रात को हापुड़ के मोहल्ला पटेल नगर के अंकुश कुकरेजा अपने साथी विनीत के साथ दिल्ली रोड पर स्थित एक होटल में खाना खाने के लिए गया था जहां कुछ दबंग पहुंचे और अंकुश कुकरेजा पर जानलेवा हमला किया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया जहां अंकुश कुकरेजा को सिर में पांच टांके आए। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए बॉबी, हापुड़ के फ्री गंज रोड निवासी राहुल शर्मा, अर्चित बंसल, अमरदीप व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने दीपांशु को गिरफ्तार कर लिया है जिसे न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर