वन्य जीवों की तस्करी करने वाले चार गिरफ्तार, 400 तोते बरामद
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने वन्यजीवों की तस्करी करने के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चार शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 400 हरे तोते भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेज दिया है।
वन्य जीवों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस ने बुधवार को जीवों की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर अपराधियों को छिजारसी टोल के पास से गिरफ्तार किया गया है जिनके कब्जे से 400 हरे तोते, तीन मोबाइल फोन व बस बरामद हुई है। आरोपी बस की मदद से वन्यजीवों की तस्करी करते थे।
पुलिस पिलखुवा ने छिजारसी टोल के पास एक बस को रोका जिसमें जीवों की तस्करी करने वाले आरोपी और उनके पास से 400 हरे तोते, तीन मोबाइल फोन व जीवों की तस्करी करने में इस्तेमाल बस बरामद की है। आरोपी शेखर पुत्र ईश्वर सिह निवासी ग्राम कोली जनपद रामपुर, विक्की पुत्र राजेन्द्र निवासी कच्ची बस्ती पीतलनगरी जनपद मुरादाबाद, मोसीन पुत्र बसीर व लियाकत पुत्र याद खां निवासी ग्राम खालुआ तहसील उब्बास जनपद भरतपुर राजस्थान को पुलिस ने जेल भेज दिया है।
फंगल (दाद), बालों का झड़ना, चर्म रोग, गुप्त रोग आदि, महिला मरीज के लिए महिला चिकित्सक : 9719123457