हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अच्छेजा में लाठी-डंडों व लोहे की रोड से लैस होकर कुछ आरोपियों ने घर में घुसकर महिला समेत चार लोगों पर जानलेवा हमला किया। इस दौरान चारों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया है। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव अच्छेजा के भूषण ने बताया कि 3 नवंबर की शाम को वह अपने परिवार के साथ घर पर मौजूद था। इसी बीच पड़ोसी भूरिया, सुभाष, लाला, अभिषेक, शिवम, लविश, भूरिया के दो दामाद लाठी-डंडे, रोड से लैस होकर जबरन घर में घुस आए और हमला कर दिया। इस दौरान मां कमला, भाई अनुज और विपिन ने उसे बचाने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उन पर भी हमला कर दिया। घायल हालत में सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851