पिलखुवा: ट्रेन की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला की मौत
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के निजामपुर रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पार करते समय एक वृद्ध महिला ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने महिला को बचाने का प्रयास किया लेकिन तब तक वह ट्रेन की चपेट में आ चुकी थी। फिलहाल महिला की पहचान नहीं हो सकी है।
मामला मंगलवार की देर शाम का है जब निजामपुर रेलवे फाटक पर 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी। तभी गाजियाबाद से हापुड़ की ओर आ रही ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। इस दौरान लोगों ने महिला को बचाने का प्रयास किया, शोर मचाए लेकिन महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Raymond फैशन स्टोर लेकर आए हैं 10-15 % तक का डिस्काउंट: 8791513811 || R. K. PLAZA, RLY ROAD, हापुड़