हापुड़ःअवैध सब्जी मंडी से लाखों रुपए रोज के राजस्व का नुकसान
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के बुलंदशहर रोड पर स्थित पड़ाव पर संचालित अवैध सब्जी मंडी से प्रदेश सरकार को बंद गोभी पर लाखों रुपए के राजस्व से हाथ धोना पड़ रहा है। मंडी समिति के कारिंदों की मिली भगत से सब्जी के कारोबार में लिप्त व्यापारियों का मंडी समिति में कोई पंजीकरण नहीं है।
हापुड़ के पड़ाव पर सड़क किनारे एक खुले मैदान में अवैध रुप से सब्जी मंडी का संचालन किया जा रहा है। इस वक्त मंडी में बंद गोभी की भरपूर आवकें हो रही है और एक अनुमान के मुताबिक जनपद हापुड़ व आस-पास के इलाकों से ट्रैक्टर ट्रालियों में बंद गोभी इस अवैध सब्जी मंडी में लाई जा रही है। बिचौलिए किसानों की बंद गोभी 20-25 रुपए प्रति किलो खरीद कर खपत वाली मंडियों में ट्रकों द्वारा भेज रहे है, बताते है कि अवैध सब्जी मंडी से करीब दस ट्रक बंदगोभी की निकासीक हो रही है। मंडी समिति ने इस ओर से आंखे मूंद ली है जिस कारण अवैध मंडी संचालकों के हौसले बुलंद है। मंडी में प्रयुक्त कांटे, बाट, तराजू भी नाप-तौल विभाग से सत्यापित नहीं है। सड़क किनारे संचालित अवैध मंडी से यातायात व्यवस्था पर बुरा असर पड़ रहा है, आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, अब तो कार्तिक पूर्णिमा स्नान सिर पर है। यह मंडी यातायात में अवरोध बनेगी। नागरिकों ने अवैध सब्जी मंडी के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर