हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद में रुपए वापसी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार नामजद समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गांव गालंद के वीरेंद्र तोमर ने पुलिस को बताया कि 1 नवंबर की रात उसका चचेरा भाई अतुल गांव स्थित अभिमन्यु की दुकान से सामान खरीदने के लिए गया था। रुपए वापसी को लेकर दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद कुछ लोगों ने अतुल को लाठी-डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया और अभिमन्यु ने धारदार हथियार से सिर पर वार किया। आरोप है कि अज्ञात व्यक्ति पर तमंचा लगाते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप भी है। पड़ोसियों को अपनी ओर आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस मामले में कोतवाली प्रभारी रघुराज सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर अभिमन्यु, अवधेश, अशोक और तेजपाल को नामजद करते हुए पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच जारी है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601