हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सद्दिकपुरा में किसी बात को लेकर दो पक्षो में विवाद हो गया। आरोप है कि एक पक्ष दूसरे के घर में घुस गया और जमकर मार पिटाई की। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। मामले में एक पक्ष ने थाने में तहरीर दी है।
पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सद्दिकपुरा निवासी शाहाना पत्नी नूर मोहम्मद ने शनिवार को थाने में तहरीर देते हुए बताया कि शनिवार की सुबह करीब 11:30 बजे पांच लोग उसके घर में घुस आए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर मारपीट की। इस बीच शोर सुनकर बेटा सावेज भी आ गया जिसने आरोपियों का विरोध किया तो उन्होंने सावेज की भी जमकर पिटाई की। शोर सुनकर आसपास मौजूद लोग इकट्ठा हुए जिन्हें देखकर आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी।
ई-रिक्शा बुकिंग पर चांदी का सिक्का फ्री, आसान किश्तों के साथ खरीद पर पाएं निश्चित उपहार: 7906867483