ट्रैक्टर चढ़ा कर मौत के घाट उतारने पर एक ही परिवार के चार लोग गये जेल
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): गांव शेरा कृष्णा मढैया में ट्रैक्टर चढ़ाकर एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारने पर दो सगे भाइयों व दो उनके बेटो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम शेरा कृष्णा की मढैया में तीन व्यक्तियों पर ट्रैक्टर चढ़ाने, जिनमे से एक व्यक्ति प्रीतम की मृत्यु होने की घटना में संलिप्त चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त तीन ट्रैक्टर बरामद किए है।आरोपी गांव शेरा कृष्णा का ओमपाल व उसका बेटा अरूण तथा देवेंद्र व उसका बेटा अमन है।चारो आरोपी एक ही परिवार के सदस्य है।पुलिस ने चारो को जेल भेज दिया है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point