हापुड़ की रेलवे रोड पर बाइक पर सवार होकर पहुंचा गोरिल्ला!
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की रेलवे रोड पर बाइक पर एक गोरिल्ला देख लोग चौंक गए। कुछ लोग तो डर गए तो कुछ लोग हैरत में भी पड़ गए कि आखिर यह गोरिल्ला यहां आया कैसे? दरअसल रेलवे रोड पर शुक्रवार की रात एक युवक बुलेट पर सवार होकर जा रहा था जिसके पीछे एक व्यक्ति खड़ा था जिसने गोरिल्ला का भेस धारण किया हुआ था। ऐसे में खरीदारी व घूमने के लिए रेलवे रोड गए लोग गोरिल्ला को देखकर चौंक गए और हैरत में पड़ गए।