सड़क सुरक्षा के लिए छात्रों ने रैली निकाली
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): यातायात एवं सड़क सुरक्षा माह नवम्बर के अंतर्गत सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा के नारे को बुलंद करते हुए सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने शुक्रवार को यहां एक जागरुकता रैली निकाली। रैली का शुभारम्भ उप पुलिस अधीक्षक यातायात स्तुति सिंह, ट्रेफिक उपदेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने अपने सम्बोधन में कहा कि यातायात नियमों का पालन करने से ही जीवन की रक्षा सम्भव है। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए शराब पीकर वाहन न चलाएं। वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर बात न करें। सीट बैल्ट अवश्य बांधे, दुपहिया वाहन चालक हैल्मेट का प्रयोग करें। इस रैली में हापुड़ के विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट्स सम्मिलित हुए। रैली के दौरान छात्र हाथों में तख्तियां लिए हुए थे जिन पर यातायात नियमों की जानकारी देते हुए जनता से अपील की गई कि जीवन रक्षा के लिए वे यातयात नियमों का पालन करें। रैली दिवान स्कूल से प्रारम्भ होकर रेलवे रोड़ पर होते हुए नगर पालिका परिसर में समाप्त हुई। रैली के दौरान छात्र सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों की जानकारी देते हुए पम्पलेट वितरित कर रहे थे।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601