कोल्डड्रिंक पीने व केक खाने के बाद बच्चे की हालत बिगड़ी, मौत
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव शकरपुर निवासी 12 वर्षीय दीपू पुत्र नगेंद्र नागर की तबीयत बिगड़ने पर उसे एक अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन हालत ज्यादा खराब होने पर उसकी मौत हो गई जिससे परिवार में मातम पसरा है।
आपको बता दें कि दीपू के तहेरे भाई शिवा पुत्र सत्येंद्र नागर का जन्मदिन था। केक खाने और कोल्ड ड्रिंक पीने के करीब एक घंटे बाद बच्चे को पित्त उछली और उसके बाद उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद उसे चिकित्सक के यहां ले गए जहां डॉक्टर ने दवाई दी और इंजेक्शन लगाया। उपचार के दौरान हालत ज्यादा खराब हो गई और बच्चे को उल्टी हुई जिसके बाद बेहोशी की हालत में उसे हापुड़ के लिए रेफर किया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मौके पर पहुंचे जिसने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता का कहना है कि पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच की जा रही है।
वाहनों में जीपीएस ट्रैकर व सीसीटीवी लगवाने के लिए संपर्क करें: 81262 93996