संदिग्ध परिस्थितियों में हुई कबाड़ी की मौत, शव पीएम को भेजा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला भीम नगर निवासी 45 वर्षीय रमेश की सोमवार की सुबह लगभग 9:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। रमेश का शव कमरे में पड़ा मिला। मामले की जानकारी मिलने पर क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा, थाना प्रभारी सुरेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जिसके बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
आपको बता दें कि रमेश गुजरात में कबाड़ी का काम करता था जो कि 25 दिन पहले ही गुजरात से अपने घर आया था। सोमवार को उसका शव कमरे में पड़ा मिला। इसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के शरीर पर किसी प्रकार के चोट के निशान नहीं थे।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851