सैफी चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला शिवम व अक्षय के बीच होगा कल

0
326









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): एस आर स्नूकर प्वाइंट पर सैफी चैंपियनशिप का फाइनल शिवम् तनेजा और अक्षत गुलाटी के बीच रविवार को होना है। सैफी प्रतियोगिता में जिले के 32 खिलाड़ियों ने भाग लिया था जिसमें दोनों खिलाड़ियों ने सभी को हराकर फाइनल में जगह बनाई।
आयोजक अभिषेक गोस्वामी ने बताया कि हापुड़ जिले के अंश जैन, आयुष शर्मा, गौरव शर्मा, रुद्र अग्रवाल, दीपांशु कंसल, तन्मय अग्रवाल,रिपुंजय गुप्ता, बिन्नी, सुमित वर्मा, गौरव पत्तल, उत्कर्ष सोमानी, हिमांशु गोयल,विक्की शर्मा, सत्यम तनेजा, राहुल वर्मा, तनिष्क ठकराल, नमन, योगेन्द्र, मोंटू, संजय, श्रेष्ठ वर्मा, वरुण, शुक्ला, करण सूरी, साहिल बटला, हनी चुग आदि ने हिस्सा लिया। फाइनल में अक्षत व शिवम ne जगह बनाई है। मुकाबला सुबह 11 बजे से शुरू होगा।

धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here