हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): बदायूं के दो व्यापारी जनपद हापुड़ के पिलखुवा पहुंचे। आलू का सस्ता बीज दिलाने के बहाने उन्हें पिलखुवा बुलाया गया। इसके बाद आरोपियों ने किसानों से 90,000 रुपए हड़प लिए और दूसरी ओर आरोपियों ने किसान की कार में प्रतिबंधित केमिकल भी रख दिया जिसके बाद पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी। मामले में हापुड़ पुलिस लाइन में तैनात सिपाही की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है। बदायूं में मुकदमा दर्ज हुआ है। हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर का कहना है कि पुलिस लाइन में तैनात सिपाही के खिलाफ कोई साक्ष्य मिलता है तो उसके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
जिरोलिया कुरमिया के पटेल के अनुसार उसके पिता ओमप्रकाश के रिश्तेदार अक्षय सिंह ने उसे फोन कर आलू का सस्ता बीच दिलाने का झांसा दिया और हापुड़ जनपद के पिलखुवा में बुलाया। ओम प्रकाश अपने मित्र के साथ 90,000 रुपए लेकर पिलखुवा पहुंचे जहां अक्षय ने दोनों की मुलाकात एक सिपाही से कराई और पुलिस का बड़ा अधिकारी बताया। बताया जा रहा है कि यह सिपाही हापुड़ पुलिस लाइन में तैनात है। इसके बाद आरोपियों ने 90,000 रुपए किसानों से हड़प लिए और चोरी छिपे गाड़ी में केमिकल रख दिया। आरोप है कि दोनों किसानों को बंधक बनाकर घूमते रहे। पांच लाख की रंगदारी भी मांगी जिसके बाद परिजनों को मामले की जानकारी हासिल हुई जिसके बाद उन्होंने पुलिस को मामले से अवगत कराया। पुलिस ने दोनों व्यापारियों को मुक्त कराकर एक को पकड़ लिया। तीन अन्य की तलाश की जा रही है? गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम मोनू त्यागी है। मोनू ने पूछताछ के दौरान बताया कि हापुड़ का ही मोहित कुमार, अक्षय सिंह और कमल फिलहाल फरार है जो मामले में लिप्त है। इनमें से मोहित सिपाही है। मामले की जांच जारी है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010