11 फीट लम्बा अजगर निकलने से हड़कंप
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव नूरपुर में गुरुवार की रात एक 11 फीट लंबा अजगर निकलने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ग्रामीण यहां-वहां भागने लगे। इसके बाद उन्होंने वन विभाग को मामले से अवगत कराया। रात में ही वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे जिन्होंने अंधेरा होने के बावजूद भी अजगर को खोज निकाला और ग्रामीणों के सहयोग से उसे पकड़ कर कट्टे की सहायता से सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
आपको बता दें कि बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव नूरपुर में गुरुवार की रात को ग्रामीणों ने एक अजगर देखा। इसके बाद उनके रोंगटे खड़े हो गए। ग्रामीणों ने वनकर्मी को मामले से अवगत कराया। वनकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पकड़ लिया। आप को बता दें कि अजगर काफी विशाल था जिसे पकड़ने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। 11 फीट लंबे अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
मूलचंद विनोद चंद गुप्ता लेकर आए हैं दिवाली स्पेशल ऑफर, आसान किस्तों पर सामान उपलब्ध: 9897333733