मेला स्थल के पास गंगा में दो घड़ियाल दिखने से हड़कंप

0
2919









मेला स्थल के पास गंगा में दो घड़ियाल दिखने से हड़कंप

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की तीर्थ नगरी गढ़मुक्तेश्वर में कार्तिक मेले की तैयारी चल रही है। ऐसे में मेला स्थल के समीप बुधवार को गंगा के बीच टापू पर दो घड़ियाल दिखने से हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद नाविक ने घड़ियालों की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जिससे लोगों में हड़कंप मचा है।

गंगा घाट पर रहने वाले डीपी निषाद ने बताया कि 13 दिन बाद गंगा मेला शुरू हो जाएगा जिसमें लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। मेले में हापुड़ के साथ-साथ पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, अमरोहा आदि राज्यों व जनपदों से श्रद्धालु आते हैं और गंगा स्नान कर पुण्य लाभ कमाते हैं। मेले को लेकर तैयारियां काफी तेजी से चल रही हैं। ऐसे में गंगा में दो घड़ियाल दिखने से अफरा-तफरी की स्थिति बनी हुई है जिनका कहना है कि वन विभाग की टीम को मौके पर पहुंचकर घड़ियाल को पकड़ कर घाटों से आगे छोड़ना चाहिए जिससे किसी तरह की अनहोनी ना हो।

Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here