शिक्षिका व उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा कोतवाली पुलिस ने एक स्कूल संचालक की तहरीर के आधार पर शिक्षिका व उसके पिता के खिलाफ धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि एक प्लॉट दिखाकर उसका बैनामा करने की एवज में 50,000 रुपए ठग लिए। पीड़ित ने 22 हजार नकद और 28 हजार रुपए शिक्षिका के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए लेकिन बैनामा नहीं हुआ जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।
गांव बझेड़ा खुर्द निवासी कपिल शर्मा ने बताया कि उसके स्कूल में खेड़ा निवासी कलश कौशिक शिक्षिका है। उसने एक प्लॉट खरीदने के संबंध में शिक्षिका से बात की। इसके बाद शिक्षिका के पिता ने परतापुर रोड पर अपना प्लॉट बेचने की बात कही। इसके द्वारा 22 हजार रुपए नकद और 28 हजार रुपए शिक्षिका के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। एक सप्ताह में बैनामा करना तय हुआ लेकिन बैनामा नहीं हुआ। इसके बाद पीड़ित ने मामले की जांच की तो पता चला कि यह प्लॉट किसी और का है। ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस का रुख किया। एसपी के आदेश पर पुलिस ने कलश कौशिक और उसके पिता विनीत कौशिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिलन टैंट हॉउस की ओर से सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें: 9358403028