
सर्पदंश से पीड़ित को तुरन्त सरकारी अस्पताल ले जाएं
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): जनपद में बढ़ रही सर्पदंश की घटनाओं पर जिला प्रशासन ने चिन्ता व्यक्त की है और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा सुनील त्यागी ने कहा है कि सर्पदंश की घटना होने पर पीड़ित को तत्काल अपने निकट के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लेकर जायें, जहां पर सर्पदंश के उपचार हेतु निःशुल्क एन्टी स्नेक वीनम के इन्जेक्शन उपलब्ध हैं, जिन्हें जल्दी से जल्दी लगाने पर पीड़ित की जान बच जाती है।
उन्होने नागरिको से अपील की है कि सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति को किसी भी झाड़-फूंक करने वाले व्यक्ति के पास लेकर न जायें। सर्पदंश का उपचार केवल ए०एस०वी० इन्जेशन है, जिसे समय से लगाने पर सर्पदंश से पीड़ित व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है।बता दे कि थाना बहादुरगढ के गांव सदरपुर में रविवार की रात से मंगलवार की रात तक पांच लोगो को सांप काट चुका है जिनमे से भाई-बहन और उसकी मां की मौत हो चुकी है और एक दम्पत्ति का मेरठ मे इलाज चल रहा है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
























