
गाड़ी निकालने को लेकर हुआ विवाद, निकल आए लाठी-डंडे
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र के गांव हैदरपुर नगोला में गाड़ी निकालने के दौरान कुछ आरोपियों ने एक व्यक्ति पर लाठी डंडों व ईंट से हमला कर दिया और उसकी हत्या का प्रयास किया। पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव हैदरपुर नंगोला के बृजभूषण ने बताया कि उसके भाई आदेश सैनी की गाड़ी और गांव के ही सरताज का थ्री व्हीलर उसके घेर में खड़े हुए थे। गाड़ी निकालने को लेकर उसके भाई आदेश और सरताज के बीच कहा सुनी हो गई जिसके बाद गुस्साए सरताज ने डंडे से उसके भाई पर हमला कर दिया। ईट से वार कर भाई की हत्या का प्रयास किया। हमले में भाई लहूलुहान हो गया। पीड़ित ने घायल भाई को अस्पताल में भर्ती कराया जिसका उपचार चल रहा है। वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601

























