हापुड़: गाज़ियाबाद निवासी युवक को बंधक बनाकर किया हत्या का प्रयास

0
257






हापुड़: गाज़ियाबाद निवासी युवक को बंधक बनाकर किया हत्या का प्रयास

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र स्थित गोदाम पर कुछ दबंगों ने गाजियाबाद निवासी एक व्यक्ति के हाथ पैर बांधकर उसे बंधक बना लिया और रोड से हमला कर उसकी हत्या का प्रयास किया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गाजियाबाद के खेड़ा कॉलोनी मास्टर पार्क के अनिल ने बताया कि ठेकेदार देवेंद्र सिंह के बुलाने पर वह 12 सितंबर को हापुड़ आया था। इसके बाद ठेकेदार ने उसे हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की साईलो प्रथम चौकी क्षेत्र स्थित मेरठ रोड पर अपने गोदाम में ले गया जहां ठेकेदार और उसके अज्ञात साथियों ने मिलकर पीड़ित के हाथ पैर बांधकर उसे बंधक बना लिया। इसके बाद आरोपियों ने उसे रोड से पीटना शुरू कर दिया और उसकी हत्या का प्रयास किया। पीड़ित किसी तरह आरोपियों के चुंगल से बचकर थाने पहुंचा। मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में नामचद व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here