जिला पंचायत हापुड़ में धन और पद का दुरुपयोग

0
446







जिला पंचायत हापुड़ में धन और पद का दुरुपयोग

हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जिला पंचायत हापुड़ में धन व पद का खुलकर दुरुपयोग हो रहा है और चहेतों को जमकर लाभ पहुंचाया जा रहा है औऱ यह जिला पंचायत हापुड़ द्वारा जारी विज्ञापनों की आड़ में किया जा रहा है।

जिला पंचायत हापुड़ द्वारा जारी विज्ञापन ऐसे समाचार पत्रों में प्रकाशित कराए जा रहे है जिनका जनपद हापुड़ व आस-पास के जनपदों में प्रसार शून्य के समान है। प्रसार के नाम पर खाना पूर्ति होती है। समाचार पत्र का प्रसार शून्य होने के कारण टेंडर, निविदा लेने के इच्छुक ठेकादारों के आवेदन नहीं मिल पाते है जिसका नतीजा यह होता है कि जिला पंचायत को बार-बार टेंडर के लिए विज्ञापन देना पड़ रहा है औऱ जिला पंचायत पर दोहरा भार पड़ता है। हाल ही में गढ़-गंगा मेले के विज्ञापनों में भी यह सब देखने को मिला है। इससे पूर्व भी इसी प्रकार के कई प्रकरण सामने आए है। उत्तर प्रदेश शासन ने इस ओर ध्यान देकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।

बंसल बीकानेर स्वीट्स की ओर से सभी क्षेत्रवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं: 8171383624






LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here