हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ की गढ़मुक्तेश्वर तहसील के बहादुरगढ़ क्षेत्र से गुजर रहे गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारा स्थापित किया जाएगा। इसके लिए कार्य तेजी से चल रहा है। प्रशासन ने 400 किसानों की 118 हेक्टेयर भूमि में से 34 हेक्टेयर जमीनों के बैनामे कर लिए हैं। वहीं 158 किसानों को 65 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया है जिसके बाद अब तक 28% बैनामे का कार्य भी पूरा हो चुका है। शत प्रतिशत काम मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।
औद्योगिक गलियारे के लिए चार गांव के करीब चार सौ किसानों से जमीन ली जा रही है। अभी तक 158 किसानों ने अपनी जमीन के बैनामे कर दिए हैं। शेष किसानों से जल्द ही बैनामा कराया जाएगा। बैनामे के दिन कोई परेशानी ना हो इसके अलावा प्रशासन प्रशासन चार हेक्टेयर भूमि का पुनर्रग्रहण पहले ही कर चुका है।
मिलन टैंट हॉउस की ओर से सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनायें: 9358403028