पैसे के लालच में बेच दी सरकारी जमीन, लेखपाल ने कराया मुकदमा दर्ज
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): पैसों के लालच में लोग कुछ भी करने को तैयार है। जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ पुलिस ने सरकारी भूमि बेचने के मामले में मुकदमा दर्ज किया है। धोखाधड़ी से सरकारी जमीन बेची गई। मामले में पुलिस ने आईपीसी की धारा 420 के तहत मुकदमा दर्ज किया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।
गढ़मुक्तेश्वर तहसील में तैनात लेखपाल गौरव शर्मा ने बहादुरगढ़ थाने में तहरीर दी। लेखपाल ने बताया कि गांव बहादुरगढ़ की गाटा संख्या 932 में सरकारी भूमि स्थित है। गांव के लोगों ने सांठगांठ कर उसे बेच दिया है। जांच में पता चला कि सरकारी भूमि में से कुछ रकबा ग्राम प्रधनपति काले खान ने 27 फरवरी को बेची है जिसका खरीदार मोहम्मद असलम खान निवासी गांव बहादुरगढ़ है जो वर्तमान में विजय मोहल्ला मौजपुर दिल्ली में रह रहा है। लेखपाल ने बताया कि बैनामा में जावेद और आसिफ निवासी बहादुरगढ़ भी शामिल है जिन्होंने फर्जी दस्तावेजों के माध्यम से सरकारी जमीन को बेच दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
धुआं देने वाली गाड़ी, इलेक्ट्रिक कार व बाइक टॉय के लिए संपर्क करें: 9719 606011