मुजफ्फरनगर में आयोजित कबड्डी के मुकाबले में हापुड़ दूसरे स्थान पर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): राज्य स्तरीय कबड्ड़ी और एथेलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन 13/14/15 अक्टूबर 2024 को बालक / बालिकाओं की खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जो कि वैदिक कन्या जूनियर हाई स्कूल गढ़मलपुर साग़डी में हुआ जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि दीपक कटारिया फाउंडर इंडियन यूथ स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया गया। उत्तर प्रदेश से 35 जनपदों के 900 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
टीम मेनेजर सौरभ तोमर द्वारा बताया गया कि बालिका वर्ग की कबड्डी टीम फाइनल में मुजफ्फरनगर ने प्रथम स्थान हापुड़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। साथ ही हापुड़ की बालिकाओं ने 100 मीटर जूनियर वर्ग में प्रथम आंचल, द्वितीय चेतना, सब जूनियर में 100 मीटर वैष्णवी प्रथम, 200 मीटर में प्रथम मानसी, दूसरा स्थान चेतना, 1600 मीटर में प्रथम प्रीति दूसरा स्थान तान्या, तृतीय स्थान वैष्णवी, बालक वर्ग में 100 मीटर में हिमांशु प्रथम, वंश राठी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । साथ ही पुरस्कार वितरण में विनीत कुमार सिरोहा, दलवीर सिंह, अमित मोर, शिवानी, रवि कांत एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851