अवैध प्लाटिंग का तेजी से हो रहा भराव, सौदा बाजार में उतरा
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के गांव दोयमी में रेलवे लाइन के पास अवैध प्लाटिंग काटी जा रही है। अवैध प्लॉटिंग का भराव भी तेजी से हो रहा है। वहीं बाजार में सौदा भी उतर गया है। ऐसे में अवैध प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे बल्कि वह आंखें मीच लेते हैं जिससे विभाग की कार्यशाली पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
यदि कोई अपने घर का रिनोवेशन भी कराता है तो प्राधिकरण को इसकी जानकारी मिल जाती है लेकिन अचम्भे की बात तो यह है कि गांव दोयमी में बड़े स्तर पर प्लाटिंग की जा रही है। खंड को भूखंडों में बेचा जा रहा है। मिट्टी का भराव भी किया जा रहा है। नियमों के विपरीत हो रही अवैध प्लाटिंग से आसपास के क्षेत्र के लोग भी काफी ज्यादा परेशान हैं। डंपरों का आना-जाना लगा रहता है। धूल उड़ने से लोगों को परेशानी हो रही है। अवैध प्लॉटिंग आखिर किसकी शह पर हो रही है? यह सवाल बना हुआ है। मामले की जांच गंभीरता से होनी चाहिए कि आखिर यह प्लाटिंग किस तरह पनप रही है।
Dhanwantari Distributors का Immurich Capsule अब घर पर बैठे मंगवाएं: 9837700010