हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव छतनौरा में ईंख के खेतों में अजगर निकलने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।
गांव छतनौरा में बुधवार को उनके खेतों में अजगर निकल आया जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। करीब आठ फीट लंबे अजगर को देखकर सभी यहां-वहां भागने लगे। मामले की जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची जिसने अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500