विद्यालय को निपुण बनाने की शिक्षकों ने ली शपथ
हापुड सीमन (ehapurnews.com):न्याय पंचायत अकड़ोली में शिक्षक संकुल की मासिक बैठक मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय अकड़ोली हापुड़ में आयोजित की गई।बैठक दो कक्ष में प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय स्तर की अलग अलग आयोजित की गई। जिसमें न्याय पंचायत के अध्यापक/अध्यापिकाओ द्वारा अपने -अपने विद्यालय को निपुण बनाने हेतु आवश्यक कार्ययोजना बनाकर निपुण बनाने पर सहमति जताई। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रितु तोमर ने प्रतिभाग कर सभी से प्रत्येक बिंदु पर विस्तार से चर्चा की तथा सभी शिक्षको को अपने अपने विद्यालय को निपुण बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए तथा सभी को निपुण विद्यालय बनाने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर ज़िला समन्वयक सामुदायिक अमित शर्मा, ज़िला समन्वयक ट्रैनिंग नदीम, नोडल शिक्षक संकुल मुकेश कुमार, डॉ० रेणु देवी, सुरेंदर सिंह, पूजा चतुर्वेदी, निधिलता आदि के न्यायपंचायत अकड़ोली के शिक्षक व शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।
एक घर हो अपना…. अब पूरा होगा सपना… संपर्क करें: 9756129288 पर