छह लाख के पटाखों के साथ हापुड़ निवासी चोला में गिरफ्तार
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना देहात क्षेत्र के मोहल्ला चैनापुरी निवासी असलम को चोला थाना पुलिस ने सोमवार की रात चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से पुलिस ने छह लाख के पटाखे, एक वाहन बरामद किया है जो अवैध रूप से पटाखों का परिवहन कर रहा था। पुलिस ने गिरफ्तार कर आरोपी को मंगलवार को जल भेज दिया है। चोला थाना पुलिस क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। सोमवार की रात फ्लाईओवर के पास चेकिंग करते समय पुलिस ने एक वाहन को रोका। पिकअप में जांच के दौरान पता चला कि इसमें भारी मात्रा में पटाखे भरे हैं जिनकी कीमत करीब छह लाख बताई गई है। पुलिस ने जब सवाल जवाब किया तो संतोषजनक उत्तर न मिलने पर पुलिस ने 49 पटाखों के कार्टून, एक वाहन के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
ऑफर: ई-रिक्शा मात्र 35 हजार की डाउन पेमेंट पर वह भी बिना किसी फाइल चार्ज के : 7906867483