हापुड़: रुपयों का तगादा करने पर होटल संचालक ने पीटा
हापुड़, सीमन/संजय कश्यप (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना हापुड़ कोतवाली क्षेत्र की फ्रीगंज रोड पर एक होटल के संचालक ने पैसों का तगादा करने पर एक व्यक्ति पर अपने भाई व साथी के साथ मिलकर हमला कर दिया। इस दौरान पीड़ित लहूलुहान हो गया जो घायल अवस्था में हापुड़ कोतवाली पहुंचा जहां से पुलिस ने घायल को हापुड़ के जिला अस्पताल में मेडिकल कराया। उपचार के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने नामजद तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
हापुड़ के स्वर्ग आश्रम रोड प्रभा विहार निवासी राहुल सिंघल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह मंगलवार की रात करीब 8:00 बजे कचहरी रोड पर पहुंचा तो उसे दो लोग मिले जिन में से एक होटल संचालक है जिसके ऊपर उसके बकाया चल रहे हैं। जब उसने तगादा किया तो होटल संचालक आग बबूला हो गया और गाली गलौज की। इसके बाद पीड़ित वहां से चला गया लेकिन आरोपी नहीं माना और उसने पीड़ित का पीछा कर होटल के पास अपने भाई व अन्य साथी के साथ मिलकर मार पिटाई की। लोहे की रोड से पीड़ित पर हमला कर दिया। राहुल का आरोप है कि उसकी जेब में रखे 20 हजार और एक सोने की चैन भी आरोपियों ने छीन ली। मौके से गुजर रहे राहगीरों ने किसी तरह पीड़ित को बचाया। इसके बाद तीनों मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल का उपचार कराया। इसके बाद पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आपको बता दें कि फ्रीगंज रोड पर स्थित इस होटल के संचालक ने पहले भी लोगों के साथ मारपीट की है लेकिन मुकदमा दर्ज न होने की वजह से इसके हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं।
मैक्स हॉस्पिटल के पूर्व चिकित्सक डॉ. अभिषेक शर्मा (E.N.T.) अब हापुड़ में: 9927827214