उज्ज्वला योजना के तहत जिले के 71 हजार लाभार्थियों को मिलेगा निशुल्क गैस सिलिंडर
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): उज्ज्वला योजना के अंतर्गत जिले के 71 हजार कनेक्शन धारकों को नि:शुल्क गैस सिलिंडर का वितरण होगा। शासन ने दिवाली तक सिलिंडरों का वितरण करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रदेश सरकार के निर्देश हैं कि होली के बाद दिवाली पर भी गरीब परिवारों को निशुल्क गैस सिलिंडर दिया जाए। इसमें केवल उज्ज्वला योजना के पात्रों को ही लाभ दिया जाना है। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी डॉ. सीमा का कहना है कि उज्ज्वला योजना के 71 हजार लाभार्थियों को निशुल्क गैस सिलिंडर दिवाली तक वितरित कर दिए जाएंगे। इसके लिए गैस एजेंसी संचालकों के साथ बैठक कर ली गई है। नियमानुसार हर हाल में सिलेंडर पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065