2.20 करोड़ से तालाब की भूमि पर होगा पार्क का निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा की रमपुरा रोड स्थित संतोकड़ी तालाब की भूमि पर नगर पालिका द्वारा पार्क का निर्माण किया जाएगा। 15 वें वित्त आयोग की धनराशि से इसका निर्माण होना है। इसके लिए शुक्रवार को पैमाइश हुई।
नगर पालिका ने पूर्व में अमृत सरोवर बनाने के लिए डीपीआर बनाकर शासन को भेजा था जिसकी स्वीकृति नहीं मिली। इसके बाद नगर पालिका ने अमृत सरोवर की जगह पार्क बनाने का निर्णय लिया है। पार्क में ओपन जिम के अलावा बैठने के लिए कुर्सी, झूला आदि होंगे। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि 2.20 करोड़ की लागत से पार्क का निर्माण होगा। जमीन की पैमाइश करा दी गई है। जल्द ही इसका नक्शा तैयार किया जाएगा। बजट मिलते ही पार्क का निर्माण कराया जाएगा।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point