डग्गामार बस ने ली महिला की जान, परिवार में मचा कोहराम
हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत कुचेसर चौपला पर शनिवार की रात को एक डग्गामार बस ने एक महिला की जान ले ली। महिला की पहचान गांव उपैड़ा के आस मौहम्मद की पत्नी अफसाना के रुप में की गई है। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। महिला की मौत से मृतक के परिवार में कोहरा मचा है।
ग्रामीणों ने बताया कि एक डग्गामार बस गांव उपैड़ा से ग्रामीणों को लेकर दशहरा मेला दिखाने के लिए गई थी। शनिवार की रात को जब बस लौट रही थी तो बस का ड्राइवर शराब के नशे में धूत था। बस ड्राइवर ने एक बाइक व एक कार को टक्कर मारते हुए फूटपाथ पर बस चढ़ा दी, परिणाम स्वरुप चालीस वर्षीय अफसाना बस से नीचे गिर गई और वह बुरी तरह घायल हो गई घायल महिला को सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान अफसाना ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा है। मृतका के परिवार में कोहराम मचा है। ग्रामीणों ने शराबी बस चालक के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
एस. ए. इंटरनेशनल स्कूल में एडमिशन के लिए सम्पर्क करेः 9258003065