हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ के रामलीला मैदान में रविवार की तड़के करीब 5:00 बजे के आसपास रावण दहन होगा। रावण दहन को देखते हुए यातायात पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है। रावण दहन को देखने के लिए जुटने वाली भीड़ के मुद्देनजर रात 2:00 बजे के बाद भारी वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया गया है। मेरठ तिराहे से दिल्ली रोड पर वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से बंद होगा। रूट डायवर्जन के लिए मेरठ तिराहा, तहसील चौपला, एसएसवी चौकी, निजामपुर बाईपास, बुलंदशहर रोड फ्लाईओवर व ततारपुर मोड पर पुलिस बल तैनात किया जाएगा। वाहनों की पार्किंग के लिए एसएसवी कॉलेज के मैदान को चिन्हित किया गया है।
लक्ष्मी शॉपिंग मार्ट से खरीदें आइटम ज़रा हटके: 9837477500