हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के पिलखुवा में पांच करोड़ रुपए की लागत से 37 सड़कों और पांच नालों का निर्माण होगा। बजट के लिए नगर पालिका ने जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा को प्रस्ताव भेजा है। डीएम के माध्यम से यह प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। मुख्यमंत्री वैश्विक नगरोदय योजना के तहत नगर पालिका ने शहर की 37 सड़कों और पांच नालों का निर्माण करने का प्रस्ताव तैयार किया है। इस योजना में उन सड़कों को शामिल किया गया है जिनका नगर पालिका द्वारा एक बार भी निर्माण नहीं कराया गया है। नालों के निर्माण से लोगों को जलभराव की समस्या से राहत मिलेगी। ऐसे में डीएम प्रेरणा शर्मा के माध्यम से शासन को प्रस्ताव भेजा गया है।
कैटरिंग के लिए संपर्क करें राधे कृष्णा कैटर्स: 9897892601