हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ की दोस्तोई रोड पर स्थित जिला अस्पताल में मरीजों की हेपेटाइटिस बी और सी के वायरल लोड की जांच हो सकेगी। इसी के साथ मरीजों को निशुल्क दवाई भी दी जाएगी। इस सुविधा से हजारों मरीजों को लाभ मिलेगा। गुरुवार को आधुनिक मशीन जिला अस्पताल में स्थापित की गई।
काली नदी के किनारे बसे गांव में हेपेटाइटिस बी और सी के बड़ी संख्या में मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग के पास इस बीमारी की जांच के लिए किट की व्यवस्था थी लेकिन किट के जरिए यह पता नहीं चल पाता था कि कितना वायरल लोड है जिसकी वजह से दवा की कितनी डोज़ देनी है यह स्पष्ट नहीं होता था। इसके लिए मरीज के सैंपल लेकर मेरठ भेजे जाते थे जहां से रिपोर्ट में देरी के कारण मरीज परेशान होते थे लेकिन अब उनकी सुविधा के लिए मशीन को जिला अस्पताल में स्थापित कर दिया गया है। वायरल लोड संबंधित जांच 2500 से 3000 रुपए में होती थी जो अब मुफ्त होगी।
आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श केंद्र || डॉ. एनएस त्यागी आयुर्वेदाचार्य से ले परामर्श: 9810340696, 9412219437