हापुड़ में 10 सीटों पर भाजपा समर्थित डायरेक्टर निर्विरोध जीते

0
425









हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): गन्ना सहकारी विकास समिति के चुनाव में डायरेक्टर पद पर गुरुवार को 11 से 10 सीटों पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए। एक डायरेक्टर की सीट पर किसी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। जीत के बाद देर शाम सभी डायरेक्टर को फूलमाला पहना कर मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गई। इस दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

गुरुवार की दोपहर डायरेक्टर पद के 10 उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए पहुंचे। उनके अतिरिक्त किसी ने कोई नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। शाम का नामांकन पत्र की जांच के बाद सभी को निर्विरोध विजयी घोषित कर दिया। अच्छेजा निर्वाचन क्षेत्र से अरशराज तेवतिया, असौड़ा से निकुंज त्यागी, ततारपुर से सत्यवीर सिंह, खड़खड़ी से कुणाल चौधरी, काकोरी से विजेंद्र सिंह, छपकौली से ललित, बदनौली से योगेंद्र सिंह, भटियाणा से अरुण कुमार, श्यामई से नीतू, मीरपुर कला से कांता को विजेता घोषित किया।

आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here