एफएसएसआईए के नियमों में बदलाव का व्यापारी करेंगे विरोध
हापुड सीमन (ehapurnews.com): जिला मुख्यालय जनपद हापुड़ पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की डिस्ट्रिक्ट लेवल कमेटी की एक मीटिंग अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार की अध्यक्षता में हुई ।मीटिंग में मुख्य रूप से अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर,ए सी एफ 2nd महेंद्र श्रीवास्तव सभी खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं जनपद के सभी विभागों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी मीटिंग में रही । मीटिंग में पश्चिम उत्तर प्रदेश खाद्य तेल उद्योग संघ के अध्यक्ष ललित अग्रवाल छावनी वालों ने कहा कि खेतों में अधिक पैदावार और खरपतवार को नष्ट करने के लिए अधिक मात्रा में पेस्टीसाइड डाला जा रहा है। परन्तु खाद्य पदार्थों में सेंट्रल fssia द्वारा पेस्टिसाइड के नियमों में बदलाव कर टेस्टिंग के मानकों में जो कमी की गई है इस की ओर ध्यान दिलाया और विभाग से मांग की कि इन नए मानकों का हमे केंद्रीय स्तर पर विरोध करना है जिसमें आपके सहयोग की आवश्यकता है। जिसकी पूर्ण जानकारी हमें प्रदान की जाए। इस संबंध में fssia के अभी अधिकारियो ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
आसान किश्तों पर लगवाएं सोलर पैनल, कम करें बिजली बिल : 9897985509, 9068802851