
नगर पालिका की भूमि पर अवैध निर्माण
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): वैसे तो पूरे हापुड़ में अवैध निर्माण कार्य पूरी तरह से जोरों पर है और यह निर्माण एचपीडीए की सांठगांठ से हो रहा है। अब एक ताजा मामला सामने आया है।
हापुड़ के दिल्ली रोड पर स्थित रामलीला ग्राउंड के निकट एक भूमि पर अवैध निर्माण शुरु हुआ है। बताते है कि निर्माणाधीन स्थल की भूमि नगर पालिका परिषद हापुड़ की है। परिषद के कर्मचारियों द्वारा ठीक प्रकार से पैरवी न करने से कब्जाधारी हावी होते रहे है और भूमि पर एक भवन के निर्माण की प्रक्रिया चल रही है।
बता दें कि नगर पालिका परिषद हापुड़ के चेयरमैन पुष्पा देवी ने कार्याभार संभालते ही परिषद की भूमि कतो कब्जाधारियों, पट्टाधारकों से मुक्त कराने का ऐलान किया था और प्रेस रिलीज जारी किए थे, साथ ही परिषद के सम्पत्ति विभाग का रिकार्ड खंगालने के प्रयास किए थे। अब सब मामला ठंडे बस्ते में चला गया है।
Coaching के लिए कॉल करें: 7351945695 || Shriyanshi Study Point
























