
गोल मार्किट में अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका की कार्रवाई
हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): हापुड़ नगरपालिका परिषद ने सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह ने टीम के साथ मिलकर हापुड़ की गोल मार्केट में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया और चेतावनी दी कि किसी भी कीमत पर अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह ने अतिक्रमणकारियों को 10 मिनट का समय दिया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया। रेहड़ी पटरी से लेकर दुकानदारों तक सभी ने अतिक्रमण किया हुआ था जिनमें अफरा-तफरी की स्थिति बन गई। पुलिस बल व ट्रैक्टर ट्राली के साथ मैदान में उतरे राजस्व निरीक्षक को देखकर हड़कंप मच गया। लोगों ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह की चेतावनी है कि यदि अतिक्रमण होगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।
हापुड़ के गोल मार्केट में पहुंचे राजस्व निरीक्षक सुनील सिंह ने माइक से घोषणा की कि 10 मिनट के भीतर अतिक्रमणकारी अतिक्रमण को हटा लें। इसके बाद सभी हरकत में आ गए और धीरे-धीरे गोल मार्केट अतिक्रमण मुक्त होने लगा। नगर पालिका की टीम के आगे किसी की एक न चली। इस दौरान गोयल क्रोकरीज, गांधी क्रोकरीज, हंसराज एंड ब्रदर्स आदि दुकानदारों को चेतावनी दी कि अतिक्रमण न करें, यदि अतिक्रमण किया तो सख्त कार्रवाई होगी।
वृंदावनम अमृतसरिया दा चस्का’ नए अंदाज में लेकर आए हैं चूरचूर नान व अमृतसरी छोले: 8218584166
























