हापुड़, सीमन/अमित कुमार (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ कोतवाली क्षेत्र के गोहरा आलमगीरपुर में खेतों में काम कर रहे लोगों की नजर 12 फीट लंबे अजगर पर पड़ी जिसे देखकर उनके होश उड़ गए। 20 किलो वजनी अजगर को देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए जिन्होंने वन विभाग को मामले से अवगत कराया। मामले की जानकारी मिलने पर वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे जिन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से अजगर को पकड़कर सुरक्षा स्थान पर छोड़ दिया और राहत की सांस ली।
आपको बता दें कि मामला शनिवार का है जब खेतों में लोग काम कर रहे लोगों की नजर अजगर पर पड़ी। विशाल अजगर को देखकर हर किसी के पसीने छूट गए। लोगों ने वनकर्मी को मामले से अवगत कराया। सूचना पाकर वनकर्मी रवि कुमार मौके पर पहुंचे जिन्होंने अजगर को पकड़ कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया। 20 किलो वजनी अजगर को पकड़ने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।