सऊदी अरब में निधन पर भारत सरकार की 55 लाख रुपए की मदद
हापुड, सीमन (ehapurnews.com): हापुड के विधायक विजयपाल आढती ने शनिवार को ग्राम जोगीपुरा के बबलू जिनकी मृत्यु साऊदी अरब में हो गई थी उनकी धर्मपत्नी दिलजहा को भारत सरकार विदेश मंत्रालय द्वारा हापुड़ तहसील के माध्यम से प्राप्त 55,04587 लाख रुपए के चैक प्रदान किया।