हापुड़, सीमन (ehapurnews.com): जनपद हापुड़ में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में लोग अपनी-अपनी फरियाद लेकर पहुंचे जिनकी समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश अधिकारी ने दिए।
हापुड़ की पुरानी कलेक्ट्रेट में संपूर्ण समाधान दिवस पर मेरठ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे पहुंची जिन्होंने लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान अन्य अधिकारी मौजूद रहे। आए हुए फरियादियों की फरियाद को सुन संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाए और फरियादी को परेशान ना किया जाए।
वहीं जनपद हापुड़ की जिलाधिकारी प्रेरणा शर्मा, पुलिस अधीक्षक हापुड़ ज्ञानंज्य सिंह ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर गढ़ तहसील में जनता की फरियाद सुनी और प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसी के साथ धौलाना में भी संपूर्ण समाधान दिवस के तहत फरियादियों की फरियाद सुनी गई।